- ड्रॉपलेट्स के अलावा कोरोना वायरस क्या हवा से भी फैलता है?
कोरोना वायरस ड्रॉपलेट संक्रमण है। इसका पार्टिकल साइज 0.5 माइक्रोमीटर से ज्यादा है। यह हवा में नहीं रहता है। पहले भले ही कुछ रिपोर्ट आई थीं कि यह हवा से फैल सकता है, लेकिन बाद में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कहा कि यह ड्रॉपलेट्स से फैलता है, हवा से नहीं।