पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा न सिर्फ शरीर से मजबूत हो बल्कि उसका दिमाग भी तेज हो तो उसे मां का दूध कम से कम तीन महीने जरूर पिलाएं। अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी के शोध के मुताबिक बच्चे को तीन महीने तक मां का दूध पिलाने से उसका दिमाग 30 प्रतिशत अधिक विकसित होता है।
शोधकर्ताओं ने अध्ययन में पाया कि जो बच्चे तीन महीनों तक मां का दूध पीते हैं वे अपेक्षाकृत जल्दी समझना और बोलना सीखते हैं और उनकी याददाश्त तेज होती है।
शोधकर्ता डॉ. सीयेन देओनी के अनुसार, 'हमने मां का दूध पीने वालों और न पीने वाले बच्चों का तुलनात्मक अध्ययन किया जिसमें मां का दूध पीने वाले बच्चों के दिमाग में 20 से 30 प्रतिशत का विकास होता है।'
शोधकर्ताओं ने एमआरआई की सहायता से बच्चों का दिमाग स्कैन 133 बच्चों के दिमाग की स्कैनिंग की जो एक समय पर और संबंधित परिवारों में हुए। शोध में पाया कि मां के दूध का सीधा संबंध दिमाग के विकास से है।
डॉ. देओनी बताते हैं कि हमारे शोध के नतीजे मां के दूध के महत्व को पुख्ता करने की दिशा में अहम हैं और माओं को अपने बच्चों को अधिक से अधिक अपना दूध पिलाना चाहिए। यह शोध न्यूरोलमेज जर्नल में प्रकाशित हुआ है।
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा न सिर्फ शरीर से मजबूत हो बल्कि उसका दिमाग भी तेज हो तो उसे मां का दूध कम से कम तीन महीने जरूर पिलाएं। अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी के शोध के मुताबिक बच्चे को तीन महीने तक मां का दूध पिलाने से उसका दिमाग 30 प्रतिशत अधिक विकसित होता है।
शोधकर्ताओं ने अध्ययन में पाया कि जो बच्चे तीन महीनों तक मां का दूध पीते हैं वे अपेक्षाकृत जल्दी समझना और बोलना सीखते हैं और उनकी याददाश्त तेज होती है।
शोधकर्ता डॉ. सीयेन देओनी के अनुसार, 'हमने मां का दूध पीने वालों और न पीने वाले बच्चों का तुलनात्मक अध्ययन किया जिसमें मां का दूध पीने वाले बच्चों के दिमाग में 20 से 30 प्रतिशत का विकास होता है।'
शोधकर्ताओं ने एमआरआई की सहायता से बच्चों का दिमाग स्कैन 133 बच्चों के दिमाग की स्कैनिंग की जो एक समय पर और संबंधित परिवारों में हुए। शोध में पाया कि मां के दूध का सीधा संबंध दिमाग के विकास से है।
डॉ. देओनी बताते हैं कि हमारे शोध के नतीजे मां के दूध के महत्व को पुख्ता करने की दिशा में अहम हैं और माओं को अपने बच्चों को अधिक से अधिक अपना दूध पिलाना चाहिए। यह शोध न्यूरोलमेज जर्नल में प्रकाशित हुआ है।