पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पिता, जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया, दिन भर दफ्तर में जूझने के बाद भी शाम को होमवर्क करवाया, आपकी सफलता पर पूरे मोहल्ले में जश्न मनाया और असफलता पर हमेशा आपको मनोबल बढ़ाया।
जिंदगी के हर पड़ाव पर कभी दोस्त की तरह तो कभी गुरु की तरह आपके लिए हमेशा संबल बने रहने वाले पिता का शुक्रिया तो ताजिंदगी अदा करना मुश्किल है पर इस फादर्स डे पर आपका छोटा सा उपहार उनके चेहरे पर मुस्कान जरूर ला देगा।
अगर आप इस फादर्स डे पर अपने पिता के लिए कोई बेहतरीन तोहफे की तलाश में हैं तो आप उन्हें सेहत का तोहफा दें। जी हां, उनकी सेहत भली-चंगी बनी रहे, इसके लिए उन्हें सेहत भरे प्यारे से तोहफे के लिए कई विकल्प आपको यहां मिलेंगे।
हार्ट रेट म़ॉनिटर और पेडोमीटर
हार्ट मीटर का उपयोग सिर्फ तब ही फायदेमंद नहीं है जब घर में कोई दिल का मरीज हो बल्कि एक्सरसाइज के दौरान भी दिल की धड़कन का रिकॉर्ड रखने के लिए यह बहुत उपयोगी है।
इसी तरह पेडोमीटर जॉगिंग या वॉक के दौरान रिकॉर्ड रखने के लिए फायदेमंद है। दिन में 10,000 कदम चलना सेहत के लिए कितना फायदेमंद है, इसकी जानकारी देने के लिए इस दिन से बेहतर मौका क्या होगा।
फिटनेस वेयर
एक्सरसाइज के दौरान अगर पहनावा या जूते ठीक नहीं हैं तो इसका फायदा नुकसान में भी बदल जाता है। तो क्यों न आप उन्हें स्वेटप्रूफ ट्रैकसूट या अच्छे जॉगिंग शूज़ गिप्ट करें, इससे जॉगिंग को लेकर उनका उत्साह भी बढ़ेगा और उन्हें पैरों में दर्द जैसी समस्याएं भी नहीं होंगी।
हेल्थ चेकअप
अगर आपने अब तक अपने पिता का सालाना हेल्त चेकअप नहीं करवाया है तो इससे बेहतर क्या समय होगा। आखिर उनकी फिटनेस की जिम्मेदारी भी तो आपकी ही है।
जिम की मेंबरशिप
अगर आप वाकई कुछ अलग करना चाहते हैं तो यह बहुत अच्छा विकल्प है। जिम की मेंबरशिप या योग क्लासेज की मेंबरशिप उन्हें दिलवाएं। आपके प्यार में आपके पिता मना नहीं कर पाएंगे।
हेल्दी गिफ्ट पैक
अगर आप उन्हें कोई प्यारा सा गिफ्ट पैक देकर सरप्राइज करना चाहते हैं तो उसमें वे चीजें रखें जो उनकी सेहत के लिहाज से जरूरी भी हों और उन्हें आकर्षक भी लगें। मसलन, शैंपेन की जगह रेड वाइन, फल, सेहतमंद कुकीज, स्ट्रेस दूर करने वाली एसेसरीज, उनका पसंदीदा गेम आदि।
पिता, जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया, दिन भर दफ्तर में जूझने के बाद भी शाम को होमवर्क करवाया, आपकी सफलता पर पूरे मोहल्ले में जश्न मनाया और असफलता पर हमेशा आपको मनोबल बढ़ाया।
जिंदगी के हर पड़ाव पर कभी दोस्त की तरह तो कभी गुरु की तरह आपके लिए हमेशा संबल बने रहने वाले पिता का शुक्रिया तो ताजिंदगी अदा करना मुश्किल है पर इस फादर्स डे पर आपका छोटा सा उपहार उनके चेहरे पर मुस्कान जरूर ला देगा।
अगर आप इस फादर्स डे पर अपने पिता के लिए कोई बेहतरीन तोहफे की तलाश में हैं तो आप उन्हें सेहत का तोहफा दें। जी हां, उनकी सेहत भली-चंगी बनी रहे, इसके लिए उन्हें सेहत भरे प्यारे से तोहफे के लिए कई विकल्प आपको यहां मिलेंगे।
हार्ट रेट म़ॉनिटर और पेडोमीटर
हार्ट मीटर का उपयोग सिर्फ तब ही फायदेमंद नहीं है जब घर में कोई दिल का मरीज हो बल्कि एक्सरसाइज के दौरान भी दिल की धड़कन का रिकॉर्ड रखने के लिए यह बहुत उपयोगी है।
इसी तरह पेडोमीटर जॉगिंग या वॉक के दौरान रिकॉर्ड रखने के लिए फायदेमंद है। दिन में 10,000 कदम चलना सेहत के लिए कितना फायदेमंद है, इसकी जानकारी देने के लिए इस दिन से बेहतर मौका क्या होगा।
फिटनेस वेयर
एक्सरसाइज के दौरान अगर पहनावा या जूते ठीक नहीं हैं तो इसका फायदा नुकसान में भी बदल जाता है। तो क्यों न आप उन्हें स्वेटप्रूफ ट्रैकसूट या अच्छे जॉगिंग शूज़ गिप्ट करें, इससे जॉगिंग को लेकर उनका उत्साह भी बढ़ेगा और उन्हें पैरों में दर्द जैसी समस्याएं भी नहीं होंगी।
हेल्थ चेकअप
अगर आपने अब तक अपने पिता का सालाना हेल्त चेकअप नहीं करवाया है तो इससे बेहतर क्या समय होगा। आखिर उनकी फिटनेस की जिम्मेदारी भी तो आपकी ही है।
जिम की मेंबरशिप
अगर आप वाकई कुछ अलग करना चाहते हैं तो यह बहुत अच्छा विकल्प है। जिम की मेंबरशिप या योग क्लासेज की मेंबरशिप उन्हें दिलवाएं। आपके प्यार में आपके पिता मना नहीं कर पाएंगे।
हेल्दी गिफ्ट पैक
अगर आप उन्हें कोई प्यारा सा गिफ्ट पैक देकर सरप्राइज करना चाहते हैं तो उसमें वे चीजें रखें जो उनकी सेहत के लिहाज से जरूरी भी हों और उन्हें आकर्षक भी लगें। मसलन, शैंपेन की जगह रेड वाइन, फल, सेहतमंद कुकीज, स्ट्रेस दूर करने वाली एसेसरीज, उनका पसंदीदा गेम आदि।