कुरुक्षेत्र में स्थित है मां का पावन शक्तिपीठ धाम
- कुरुक्षेत्र में मां भद्रकाली देवीकूप मंदिर स्थित है। मां भद्रकाली देवीकूप मंदिर मां के पावन शक्तिपीठ धामों से एक है। मां के शक्तिपीठ धामों में दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। मां के इस पावन धाम में भक्तों का तांता लगा रहता है।