छोटी दिवाली की शाम राम की नगरी के लिए न सिर्फ यादगार बन गई, बल्कि दीप जलाने का विश्व रिकॉर्ड भी अयोध्या नगरी के नाम कर गई। जैसे ही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सरयू के तट पर दीप जलाए देखते ही देखते सरयू के घाटों पर 6,06,569 दीप जगमगा उठे।