न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Tue, 17 Nov 2020 09:22 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अयोध्या जिले की रुदौली कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर शाम भाजपा नेता रविकांत तिवारी की कार पर बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में भाजपा नेता बाल-बाल बच गए। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर चारों तरफ नाकेबंदी की लेकिन बाइक सवारों का पता नहीं चल सका। भाजपा नेता रविकांत तिवारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर लखनऊ के एक व्यक्ति पर हमला करवाने की शंका जाहिर करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला जमीन और पैसे की लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है।
सीओ डॉ. धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि भाजपा नेता रविकांत तिवारी सोमवार को घर से लखनऊ जाते समय शारदा सहायक नहर के गुलचप्पा ठोकर पर पहुंचे ही थे कि बाइक सवार बदमाशों ने उनकी एसयूवी पर फायरिंग कर दी। जिसमें दो गोली आगे के शीशे व एक गोली गाड़ी के पीछे के शीशे पर जा लगी। इसी दौरान भाजपा नेता ने भी अपने बचाव में तीन राउंड फायरिंग की। लेकिन हमलावर भाग गए।
सूचना पर रात 9 बजे डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल से पीआरवी टीम को तीन जिंदा कारतूस मिले। बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की गई लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। भाजपा नेता रविकांत तिवारी ने बताया कि लखनऊ के गिरीशचंद वैश्य को जमीन का बैनामा करने के लिए 9 लाख रुपये दिए थे लेकिन गिरीश ने जमीन किसी और के हाथ बेच दी थी।
भाजपा नेता रविकांत ने गिरीश चंद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज कराया था। तभी उसने धमकी दी थी। तहरीर में गिरीशचंद पर हमला करवाने की शंका जाहिर की है। क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
अयोध्या जिले की रुदौली कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर शाम भाजपा नेता रविकांत तिवारी की कार पर बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में भाजपा नेता बाल-बाल बच गए। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर चारों तरफ नाकेबंदी की लेकिन बाइक सवारों का पता नहीं चल सका। भाजपा नेता रविकांत तिवारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर लखनऊ के एक व्यक्ति पर हमला करवाने की शंका जाहिर करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला जमीन और पैसे की लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है।
सीओ डॉ. धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि भाजपा नेता रविकांत तिवारी सोमवार को घर से लखनऊ जाते समय शारदा सहायक नहर के गुलचप्पा ठोकर पर पहुंचे ही थे कि बाइक सवार बदमाशों ने उनकी एसयूवी पर फायरिंग कर दी। जिसमें दो गोली आगे के शीशे व एक गोली गाड़ी के पीछे के शीशे पर जा लगी। इसी दौरान भाजपा नेता ने भी अपने बचाव में तीन राउंड फायरिंग की। लेकिन हमलावर भाग गए।
सूचना पर रात 9 बजे डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल से पीआरवी टीम को तीन जिंदा कारतूस मिले। बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की गई लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। भाजपा नेता रविकांत तिवारी ने बताया कि लखनऊ के गिरीशचंद वैश्य को जमीन का बैनामा करने के लिए 9 लाख रुपये दिए थे लेकिन गिरीश ने जमीन किसी और के हाथ बेच दी थी।
भाजपा नेता रविकांत ने गिरीश चंद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज कराया था। तभी उसने धमकी दी थी। तहरीर में गिरीशचंद पर हमला करवाने की शंका जाहिर की है। क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।