न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल/इंदौर
Updated Mon, 20 Jul 2020 06:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने निकले कांग्रेस के नेता कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए सियासी नेताओं की फेहरिस्त में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा के पूर्व सांसद प्रेमचंद बौरासी 'गुड्डू' का नाम भी जुड़ गया है। वे आगामी विधानसभा उप चुनावों के सिलसिले में जिले के सांवेर क्षेत्र में लगातार दौरे कर रहे थे।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पूर्णिमा गडरिया ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित पाए गए 59 वर्षीय गुड्डू को शहर के एक निजी अस्पताल में रविवार को भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान गुड्डू की हालत स्थिर है। हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए सभी लोगों की कोविड-19 की जांच की जाएगी।
राज्य के उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र की लोकसभा में नुमाइंदगी कर चुके गुड्डू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं। हालांकि, वह प्रदेश के नवंबर 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों से चंद रोज पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा के पाले में चले गए थे। उन्होंने इसी साल मई में फिर दल बदलते हुए कांग्रेस में घर वापसी की थी।
गुड्डू,आगामी विधानसभा उपचुनावों में इंदौर जिले की सांवेर क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के तगड़े दावेदार हैं। वह पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में लगातार दौरे कर रहे थे और कई लोगों से मिल रहे थे।
मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने निकले कांग्रेस के नेता कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए सियासी नेताओं की फेहरिस्त में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा के पूर्व सांसद प्रेमचंद बौरासी 'गुड्डू' का नाम भी जुड़ गया है। वे आगामी विधानसभा उप चुनावों के सिलसिले में जिले के सांवेर क्षेत्र में लगातार दौरे कर रहे थे।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पूर्णिमा गडरिया ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित पाए गए 59 वर्षीय गुड्डू को शहर के एक निजी अस्पताल में रविवार को भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान गुड्डू की हालत स्थिर है। हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए सभी लोगों की कोविड-19 की जांच की जाएगी।
राज्य के उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र की लोकसभा में नुमाइंदगी कर चुके गुड्डू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं। हालांकि, वह प्रदेश के नवंबर 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों से चंद रोज पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा के पाले में चले गए थे। उन्होंने इसी साल मई में फिर दल बदलते हुए कांग्रेस में घर वापसी की थी।
गुड्डू,आगामी विधानसभा उपचुनावों में इंदौर जिले की सांवेर क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के तगड़े दावेदार हैं। वह पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में लगातार दौरे कर रहे थे और कई लोगों से मिल रहे थे।