ज्योतिष के अनुसार कुंडली में सभी नौ ग्रह होते हैं इनकी बदलती स्थिति और स्थान का व्यक्ति के जीवन के हर पहलू पर असर होता है। प्रत्येक ग्रह अपने स्थान और स्थिति के अनुसार फल प्रदान करता है। ज्योतिष में कुछ ग्रहों को शुभ तो कुछ का पापक ग्रह माना गया है। शुभ ग्रहो की स्थिति सही न होने पर वे भी हमें कष्ट पहुंचाते हैं लेकिन पापक ग्रहों की स्थिति खराब होने पर व्यक्ति को बहुत ज्यादा कष्टों का सामना करना पड़ता है। राहु-केतु और शनि ये ऐसे ग्रह हैं जिनके शुभ होने पर भी इनके बारे में सुनकर ही व्यक्ति घबरा जाता है और जब यह ग्रह अशुभ स्थिति में होते हैं तो व्यक्ति को कभी-कभी मृत्यु तुल्य कष्टों का सामना भी करना पड़ जाता है।