वास्तुशास्त्र के अनुसार वास्तु दोषों के कारण घर की तरक्की और प्रगति रुक जाती है। वास्तुदोषों के कारण ही घर में कोई ना कोई परेशानी रहती है। घर के इन वास्तु दोषों को दूर करने और सुख समृद्धि के लिए फेंगशुई कछुए का प्रयोग करना लाभकारी साबित होती है। आइए आज जानते हैं घर में कछुआ रखने से होने वाले फायदोंं के बारे में...