हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र में किसी व्यक्ति की हथेली पर बनने वाली तरह की रेखाएं, निशान और बनावट से व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य की तमाम बातों की भविष्यवाणी की जाती है। न सिर्फ हथेली की लकीरों से बल्कि उंगलियों के आकार और बनावट से भी हमे कई बातों की जानकारियां प्राप्त होती है। आइए जानते हैं अलग-अलग हथेलियों में अंगूठे और उंगलियों की बनावट के बारे में क्या कहता है हस्तरेखा शास्त्र...