हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति की हथेलियों पर बने तरह-तरह के निशान, लकीरें और हथेली की बनावट से व्यक्ति के स्वभाव और आने वाले समय में उसका जीवन कैसा रहेगा इस बात की जानकारी मिलती है। ज्योतिषशास्त्र अनुसार किसी व्यक्ति के जीवन में राजयोग का सुख उसके कुंडली में मौजूद शुभ ग्रहों के शुभ स्थान पर रहने से पता चलता है। इसकेअलावा भी सामुद्रिक शास्त्र में हथेली पर बने कुछ खास तरह के निशान से भी राजयोग के सुख बारे में पता चलता है। आइए जानते हैं कि हथेली पर कहां-कहां और कैसे निशान बनने से व्यक्ति को राजयोग का सुख प्राप्त होता है।