ज्योतिषशास्त्री सचिन मल्होत्रा इस पूरे घटना क्रम का ज्योतिषीय दृष्टि से आंकलन करते हुए बताते हैं कि विजय माल्या का जन्म 18 दिसम्बर 1955 को कर्नाटक के बंटवाल जिले में सुबह 11 बज कर 30 मिनट कर हुआ था। वर्गोत्तम कुम्भ लग्न की इनकी जन्म कुंडली में लाभ के एकादश भाव में शुक्र, बुध और सूर्य बेहद प्रबल राज-योग बना रहे हैं। इस बड़े राजयोग के कारण विजय माल्या को अपने पिता से विरासत में 60 कंपनियों का समूह मिला जिसे उन्होंने आगे चल कर एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में तब्दील कर दिया जिसका मुख्य आधार शराब का व्यवसाय बना।