फलित ज्योतिष के अनुसार जातक के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान ग्रह शुक्र कर्क राशि की यात्रा समाप्त करके 27 सितंबर की मध्यरात्रि 01 बजे सिंह राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि पर ये 23 अक्टूबर की सुबह 10 बजकर 42 मिनट तक रहेंगे उसके बाद कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे। सिंह राशि सूर्य की राशि है जिनका शुक्र से परस्पर शत्रुवत सम्बन्ध है इसलिए किसी भी जातक की जन्मकुंडली में यदि शुक्र सिंह राशि में रहते हैं तो बहुत अच्छा फल नहीं दे पाते। जातक के जीवन में भौतिकता का अभाव तथा उदासीनता लाने का प्रयास करते रहते हैं किंतु, जन्मकुंडली में यदि सूर्य की स्थिति अच्छी हो तो शुक्र का दुष्प्रभाव उतना असर कारक नहीं रहता। वृषभ एवं तुला राशि के स्वामी शुक्र कन्या राशि में नीच राशिगत संज्ञक तथा मीन राशि में उच्चराशिगत संज्ञक कहे गए हैं। इनके सिंह राशि में गोचर काल का राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं।