Sankashti Chaturthi 2020: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आज 3 दिसंबर को संकष्टी चतुर्थी है। धार्मिक मान्यता है कि संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने वालों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। यह पर्व गणेश भगवान को समर्पित है। इस दिन व्रत रखकर भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है। इससे भगवान गणेश प्रसन्न होकर व्रतधारी की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। आइए जानते हैं संकष्टी चतुर्थी व्रत विधि और महत्व।