राहु केतु के बाद अब न्याय के देवता शनि भी अपनी चाल बदल रहे हैं। 29 सितंबर से शनि अपनी राशि मकर में मार्गी (सीधी चाल में चलेंगे) होंगे। इसी साल 11 मई को शनि वक्री हुए थे। शनि की सीधी चाल का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। राशि चक्र की 12 राशियों में से चार राशियों पर इसका विपरित प्रभाव देखने को मिलेगा। शनि ग्रह की इस चाल से इन राशि के जातको के करियर और आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं शनि मार्गी से किन चार राशि के जातकों को सावधान रहने की आवश्यकता है।