ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि बहुत ही प्रभावशाली ग्रह हैं। शनि को सभी ग्रहों में इन्हें न्यायाधीश का दर्जा प्राप्त है। शनि देव व्यक्ति को उनके द्वारा किए गए अच्छे और बुरे बर्ताव के आधार पर ही शुभ या अशुभ फल देते हैं। शनि जब भी अपनी चाल बदलते हैं इस प्रभाव सभी राशियों के जातकों को गहरा पड़ता है। शनि बहुत ही मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं जिस कारण से जिन जातकों पर इनका प्रभाव पड़ता है उस असर काफी दिनों तक रहता है। शनि करीब ढाई सालों में अपनी राशि बदलते हैं। शनि के राशि बदलने पर कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती तो कुछ पर ढैय्या सवार हो जाती है। शनि की दशा चलने पर व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है।
रत्न ज्योतिष: जानिए शनिदेव के रत्न नीलम के फायदे-नुकसान और पहनने पर शुभ-अशुभ संकेत
रत्न ज्योतिष: जानिए शनिदेव के रत्न नीलम के फायदे-नुकसान और पहनने पर शुभ-अशुभ संकेत