कभी-कभी मनुष्य को अचानक से कई बहुत से अच्छे संकेत प्राप्त होने लगते हैं एक अलग सा अहसास होता है, लेकिन अक्सर लोग इन संकेतो पर ध्यान नहीं देते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार जब आपसे ईश्वर प्रसन्न हो या फिर आपके ऊपर दैवीय कृपा होने वाली हो तो उसके कुछ संकेत आपको मिलने लगते हैं। जीवन में अचानक से कुछ ऐसा घटित होता रहता है जिससे आप जान सकते हैं कि आपके ऊपर दैवीय कृपा है। ईश्वर आपकी प्रार्थना सुनने वाला है। जानते हैं कि वे कौन से संकेत हैं जिनसे पता चलता है कि आपसे ईश्वर प्रसन्न है।