केले के पेड़ को देव वृक्ष माना जाता है। केले का वृक्ष लगाने से करियर में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। वास्तु के अनुसार केले के वृक्ष को घर के मुख्य दरवाजे के पास लगाना चाहिए। लेकिन इसके आस-पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। ऐसी मान्यता है कि जिस तरह से केले का वृक्ष बढ़ेगा उसी तरह से आपका करियर भी आगे बढ़ता जाएगा।