वास्तुशास्त्र में न सिर्फ दिशाओं का महत्व है बल्कि घर के आसपास मौजूद हर एक चीज का भी होता है। वास्तुशास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए है जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ती है। वास्तु में जितना महत्व दिशाओं का होता है उतना ही महत्व घर पर मौजूद पौधों का भी होता है। कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिसे घर पर लगाने से ऊर्जा के साथ धन में वृद्धि होती है। आम धारणा के मुताबिक सुख-समृद्धि और धन वृद्धि के लिए वैसे तो मनी प्लांट को लगाने की बात कही जाती है, लेकिन काफी कम लोग यह जानते हैं कि इससे भी कारगार के पौधा होता है जिसे घर पर लगाने पर धन की कमी कभी नहीं होती है।
Rahu Transit 2020: 18 महीनों तक इस एक राशि में रहेगा राहु, जानिए राहु का शुभ-अशुभ असर