टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई सफारी लॉन्च की है। नई सफारी पहले के मुकाबले ज्यादा दमदार है और कई फीचर्स ने लैस है। नई टाटा सफारी की डिलीवरी भी शुरू हो गई है। पहली सफारी पंजाब के सिंगर परमीश वर्मा को दी गई है। नई सफारी असल में टाटा हैरियर का एक्सटेंडेड वर्जन है और हैरियर से 70 हजार रुपये महंगी है। अगर अगर नई हैरियर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप टाटा सफारी को प्राथमिकता दे सकते हैं। जानिए टाटा सफारी की 10 खासियतों के बारे में...