पुणे डीलरशिप पर नई बजाज पल्सर 125 पहुंचने लगी है और इसके विडियो YouTube channel MRD और Trilok Singh Vlogs पर लीक हो चुके हैं। विडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक पल्सर 125 ही है। खास बात यह है कि इस बाइक का डिजाइन वैसा ही है जैसा पल्सर 150 Neon का है। यहां तक की स्पीडोमीटर का डिजाइन भी मौजूदा पल्सर जैसा ही है। लेकिन सिर्फ इसके इंजन में ही बदलाव हुआ है। यानी नया मॉडल पल्सर 125 Neon के नाम से ही आएगा।