प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में पीएनबी घोटाले के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी से बैकों के 12,500 करोड़ रुपये की रिकवरी शुरू कर दी है। जिसके लिए प्रवर्तन निदेशालय उसकी कीमती पेंटिंग्स और शानदार लग्जरी कारों की ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। निदेशालय इस नीलामी के जरिए रकम वसूलेगा। वहीं इस नीलामी में कोई हिस्सा ले सकता हैं।