कार कंपनियां अपनी कारों की सेल बढ़ाने के लिए कार लीज को बढ़ावा देने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। देश में पहले से मौजूद रेव और जूम कार सर्विसेज लीज पर कारें उपलब्ध करा रही हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या कार खरीदना बेहतर है या फिर मंथली सबस्क्रिप्शन यानी लीज पर कार लेना बेहतर है। आइए जानतें हैं कि लीज पर कार लेना सही है या फिर कार खरीदना...