Jawa की बाइक्स भारत में हुई महंगी, जानें हर मॉडल की नई कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 30 Jan 2021 05:29 PM IST
Classic Legends (क्लासिक लीजेंड्स) ने भारत में अपने सभी तीन मॉडलों - Jawa (जावा), Forty Two (फोर्टी टू) और Perak (पेराक) की कीमतें बढ़ी दी हैं। कीमत बढ़ोतरी के बाद वेरिएंट लाइनअप के आधार पर बाइक्स 4,000 से, 5,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं। कीमतों में बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। जानें हर वेरिएंट की कीमत कितनी बढ़ी।