देश भर में आज 74वां स्वतंत्रता दिवस (India Independence Day 2020) मनाया जा रहा है। अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुए देश को 73 साल पूरे हो गए। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे हीरो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने केवल अपनी एक जीप से पाकिस्तान के 7 खतरनाक टैंकों के परखच्चे उड़ा दिए थे। जी हां, सही पढ़ा आपने। एक नहीं सात टैंक, वो भी एक जीप से। यह कारनामा करने वाला कोई और नहीं बल्कि, परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद मसऊदी (अब्दुल हमीद) थे। अब्दुल हमीद (Abdul Hamid) के शौर्य और साहस ने पाकिस्तान की सेना में खलबली मचा दी थी। ये उनके पराक्रम का नतीजा था, जिसने भारतीय सेना के अंदर जान फूंक दी थी और 1965 की जंग में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी।