पेट्रोल हुआ 100 रुपये के पार: गाड़ी की माइलेज बढ़ानी है तो इन 10 जरूरी बातों को जान लें, बचेंगे पैसे
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 01 Mar 2021 03:37 PM IST
पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसा लगता है कि इनकी कीमतों में जल्द कमी आने की संभावना कम है। ईंधन के दाम बढ़ने के कारण कार चलाने या दोपहिया वाहन की सवारी करने की लागत काफी बढ़ गई है। कुछ राज्यों में कई वजहों से पेट्रोल की कीमत अब 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है। आम लोग और विपक्ष इसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन इस बीच अगर आप अपनी ड्राइविंग की आदतों में सुधार ले आएं और कुछ साधारण गलतियां न करें तो आप ईंधन के रूप में पैसों की बचत कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो आपको अपने वाहन की माइलेज बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।