25000 से ज्यादा हुई बुकिंग
किआ सोनट के लॉन्च इवेंट के दौरान, कोरियाई कार निर्माता ने कहा कि भारत में उसकी लेटेस्ट पेशकश को हर दिन औसतन लगभग 1,000 बुकिंग मिल रही है। किआ ने कहा कि 20 अगस्त से Kia Sonet की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई थी। सोनेट को लेकर लोगों की दीवानी का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी प्री-बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन Kia Sonet की 6,500 से ज्यादा ग्राहकों ने इसे बुक कर दिया था। और अब तक, बुकिंग 25,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है। किआ ने भारत में एक लाख किआ सोनट एसयूवी बेचने और पहले साल में ही 50,000 यूनिट्स के निर्यात करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।