एमडीएच के मालिक 'महाशय' धर्मपाल गुलाटी ने भले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनके परिश्रम की मिसाल हमेशा दी जाएगी। पिछले साल उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। उन्हें 'एमडीएच अंकल', 'दादाजी', 'मसाला किंग' और 'मसालों के राजा' के नाम से भी जाना जाता था। तांगे से अपना सफर शुरू करने वाले धर्मपाल गुलाटी जी ने हजार करोड़ की संपत्ति खड़ी की। उन्हें कारों का भी काफी शौक था। आज हम आपको उनकी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...