प्लेटफॉर्म और डिजाइन
मैग्नाइट को CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो भारत में Renault Triber MPV में भी इस्तेमाल की गई है। यह कंपनी का दूसरा उत्पाद होगा जो इस प्लेटफॉर्म पर आधारित है। कंपनी ने अपनी नई एसयूवी की कॉन्सेप्ट फोटो का खुलासा पहले ही कर दिया है। नई मैगनाइट के कॉन्सेप्ट वर्जन में दिखाए गए ज्यादातर डिजाइन एलिमेंट्स को प्रॉडक्शन वर्जन में शामिल किए जाने की उम्मीद है। कॉन्सेप्ट की तरह ही इसके हुड का डिजाइन बरकरार रखा गया है। डैटसन की तरह ऑक्टागोनल ग्रिल और शार्प हेडलैंप दिए गए हैं। किनारे की तरफ, मैग्नीट को काफी क्लैडिंग दी गई है, जबकि रियर में एलईडी टेल लाइट यूनिट के साथ टेल गेट दिया गया है। इस एसयूवी में रूफ माउंटेड स्पॉइलर भी मिलता है।