इस कॉरपोरेट जेट में 858 वर्गफुट क्षेत्र मिलता है। इसमें काम करने, आराम और सोने के लिए, खाना खाने के लिए कुल 6 कमरे दिए गए हैं। इसमें 78 फुट लंबे और 11 फुट चौड़ी बॉडी वाले कैबिन दिए गए हैं, जिसमें यात्रियों को झुकना नहीं पड़ेगा। इसमें किंग साइज बेड और फुल शॉवर जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।