संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हो गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश एक खास कार से संसद पहुंचे। पहले दिन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे जावड़ेकर के पहुंचते ही मीडिया से लेकर वहां मौजूद तमाम लोगों का ध्यान इस कार ने खींच लिया।
दरअसल, यह कार साउथ कोरिया की ऑटो निर्माता कंपनी Hyundai की Kona एसयूवी थी। जावड़ेकर ने लोगों से इलेक्ट्रिक कार और पब्लिक ट्रांस्पोर्ट में सफर करने की अपील भी की। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जावड़ेकर के पास यही एक कार नहीं है। उनके पास और भी महंगी कार है। आइए जानते हैं जावड़ेकर की इस कार और दूसरी कारों के बारे में....
दरअसल, यह कार साउथ कोरिया की ऑटो निर्माता कंपनी Hyundai की Kona एसयूवी थी। जावड़ेकर ने लोगों से इलेक्ट्रिक कार और पब्लिक ट्रांस्पोर्ट में सफर करने की अपील भी की। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जावड़ेकर के पास यही एक कार नहीं है। उनके पास और भी महंगी कार है। आइए जानते हैं जावड़ेकर की इस कार और दूसरी कारों के बारे में....