रेनॉ इंडिया की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ट्राइबर हर वर्ग की पसंद बनती जा रही है। बिक्री के मामले में इसने सिर्फ दो महीने में ही एक नया आंकड़ा छू लिया है। कंपनी के मुताबिक बीत दो माह में उसने करीब दस हजार रेनॉ ट्राइबर की डिलीवरी दी है। इससे पता चलता है कि यह सात सीटों वाली गाड़ी लोगों को खासी पसंद आ रही है। आगे जानिए, रेनॉ की इस गाड़ी के बारे में कुछ और दिलचस्प बातें।