साल का आखिरी महीना शुरू हो गया है और इस साल अब लगभग सारे लॉन्च इवेंट्स पूरे हो चुके हैं। यानी अब इस महीने कोई भी नई बाइक लॉन्च नहीं होने वाली। ऐसे में अगर आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपको उन पांच बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इनमें Royal Enfield Meteor 350, Honda H'Ness CB 350, Bajaj Pulsar 125 Split Seat, Hero Xtreme 200S और TVS Apache RTR 200 4V शामिल हैं। हम आपको इनके परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर..