हाल ही में खबरें आई थीं कि Honda और Toyota, दोनों ही कंपनियों की Hybird गाड़ियों की मांग जोरों पर है, यहां कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी इन्होंने पीछे छोड़ दिया है। ऑटोमोबाइल सेक्टर की नजर अब Hybrid व्हीकल बनाने पर है। दुनिया के कई देशों में Hybrid कार की मांग बढ़ते जारी है, इसी का नतीजा है कि कार बनाने वाली कंपनियां Hybrid कार बनाने पर जोर दे रही हैं। आने वाले दिनों में Hybrid गाड़ियों की मांग में और भी इजाफा देखने को मिलेगा। अभी तक कुछ गिनी-चुनी कंपनियां ही Hybrid गाड़ियां बेच रही हैं। आइए जानते हैं इन गाड़ियों के बारे में...