2019 और 2020 भारतीय कार बाजार के लिए गुलजार रहने वाला है। ह्यूंदै, मारुति समेत तमाम कार कंपनियां अपनी कारों के फेसलिफ्ट और नए मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। वहीं किआ, एमजी और Citroen जैसे नए प्लेयर्स की कारें लान्चिंग की कतार में हैं। लेकिन इन कारों में सबसे ज्यादा फोकस हैचबैक कारों पर होगा। जानते हैं कौन सी हैचबैक कारें हैं कतार में...