फॉक्सवैगन ग्रुप ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Skoda Kamiq को पिछले दिनों हुए जिनेवा मोटर शो में शोकेस किया था। वहीं कंपनी अब इसी लुक में सब-कॉम्पैक्ट वर्जन इंडिया में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस एसयूवी को MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। कंपनी इसी प्लेटफॉर्म पर भारतीय बाजार के लिए 6 और कारें भी लॉन्च करेगी। वहीं इस प्लेटफॉर्म का पहला मॉडल 2020 में लॉन्च किया जाएगा और 2020 के ऑटो एक्सपो में इसे शोकेस किया जा सकता है।