आज (बुधवार, 9 सितंबर) को विश्व ईवी दिवस दुनिया भर में मनाया जा रहा है। इसके जरिए स्वच्छ वाहनों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है जो अब पहले से अधिक प्रासंगिक और प्रचलित हैं। दुनियाभर में अब गाड़ियां इंटरनल कंबशन इंजन की जगह इलेक्ट्रिक मोटर्स पर शिफ्ट हो रही हैं। इसका असर भारतीय बाजार में भी दिख रहा है जहां बहुत सारी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च हो चुकी हैं, खासतौर पर पिछले एक साल के दौरान ईवी वाहनों की बड़ी रेंज देखने को मिली है। भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी हमेशा से ही आगामी ईवी क्रांति के बारे में सकारात्मक रहे हैं, और केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में कहा था कि भारत वर्ष 2025 तक एक इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग हब बन जाएगा। यहीं नहीं सरकार देश में बढ़ते प्रदूषण को मद्देनजर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी भी दे रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों को भविष्य की मोबिलिटी माना जा रहा है। अगर आप एक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम यहां टॉप 7 इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में बता रहे हैं जो इस समय भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं। यह इलेक्ट्रिक वाहन अपने सेगमेंट में भविष्य में आनेवाली ईवी के लिए एक मानक होंगे। इस लिस्ट में स्कूटर, बाइक और कार सभी शामिल हैं।