सोशल मीडिया पर छाए वीडियोज में पाकिस्तान की एक बाइक के अकसर दर्शन हो जाते हैं। Honda CD100 पाकिस्तान में काफी पॉपुलर है और वहां इसकी काफी डिमांड है। लेकिन ऐसा नहीं है कि पूरे पाकिस्तान में केवल यही बाइक प्रसिद्ध है, और भी बाइक्स हैं, खासकर चीनी। ये चीनी बाइक्स दिखने में सुपरबाइक्स जैसी लगती हैं, लेकिन असल में ये उनकी कॉपी हैं। जानते हैं पाकिस्तान की एक कंपनी की कॉपीकैट बाइक्स के बारे में...