त्योहारी सीजन ऑटो सेक्टर के लिए काफी मायने रखता है। किआ सोनेट की लॉन्चिंग के साथ ही और भी कई गाड़ियां अब बाजार में आने के लिए तैयार हैं। महिंद्रा ने भी 15 अगस्त को अपनी ऑफ रोडर एसयूवी महिंद्रा थार को पेश किया था, अब कंपनी दो अक्तूबर को उसकी आधिकारिक कीमतों का एलान करेगी, इसके अलावा प्रीमियम और बजट सेगमेंट में कई और ऑफ रोडर एसयूवी लॉन्चिंग की तैयारी कर रही हैं।