लग्जरी कार बनाने के लिए मशहूर जर्मन कंपनी BMW (बीएमडब्ल्यू) की दोपहिया वाहन बनाने की ईकाई BMW Motorrad India (बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया) ने भारत में नई BMW R nineT और BMW R nineT स्क्रैम्बलर बाइक को लॉन्च किया है। कंपनी अपनी इस नई बाइक को कम्प्लीटली बिल्ट-इन यूनिट (सीबीयू) के रूप में बिक्री करेगी। यानी इन्हें पूरी तरह से बनी हुई इकाई के रूप में भारत में आयात कर बेचा जाएगा। दोनों नई बाइक्स की बुकिंग शुरू हो गई है और इन मोटरसाइकिलों को BMW मोटोराड इंडिया डीलरशिप्स में बुक किया जा सकता है।
डिजाइन
नयी BMW R nineT एक क्लासिक रोडस्टर है। कंपनी ने इस बाइक में हाई क्लास कंपोनेंट्स और बहुत बारीकियों में कारीगरी के साथ मोटरसाइकल डिजाइन के 90 वर्षों से ज्यादा के अनुभव और इनोवेशन को शामिल किया गया है। इसका प्रतिष्ठित बॉक्सर इंजन अब मूल अनुपातों के साथ बेहतर तालमेल बनाता है और डांबर वाली सड़कों पर अपने बेहतर टॉर्क कर्व के साथ दमदार ड्राइविंग का आनंद प्रदान करता है।
वहीं BMW R nineT स्क्रैम्बलर बेहद खास अंदाज में स्क्रैम्बलर युग को फिर से जिंदा करती है। इसमें वह हर चीज है जो इस तरह की मोटरसाइकल को परिभाषित करती है। इसे उन मोटरसाइकल प्रेमियों के लिए बनाया गया है जो BMW की टेक्नोलॉजी और क्वालिटी को पसंद करते हैं।
डिजाइन
नयी BMW R nineT एक क्लासिक रोडस्टर है। कंपनी ने इस बाइक में हाई क्लास कंपोनेंट्स और बहुत बारीकियों में कारीगरी के साथ मोटरसाइकल डिजाइन के 90 वर्षों से ज्यादा के अनुभव और इनोवेशन को शामिल किया गया है। इसका प्रतिष्ठित बॉक्सर इंजन अब मूल अनुपातों के साथ बेहतर तालमेल बनाता है और डांबर वाली सड़कों पर अपने बेहतर टॉर्क कर्व के साथ दमदार ड्राइविंग का आनंद प्रदान करता है।
वहीं BMW R nineT स्क्रैम्बलर बेहद खास अंदाज में स्क्रैम्बलर युग को फिर से जिंदा करती है। इसमें वह हर चीज है जो इस तरह की मोटरसाइकल को परिभाषित करती है। इसे उन मोटरसाइकल प्रेमियों के लिए बनाया गया है जो BMW की टेक्नोलॉजी और क्वालिटी को पसंद करते हैं।