निसान इंडिया ने भारत में अपनी चार मीटर से छोटी Nissan Magnite एसयूवी को चार वैरियंट्स XE, XL, XV और XV प्रीमियम में लॉन्च किया है। XE इसका बेस वैरियंट है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 31 दिसंबर तक खास ऑफर के तहत 4.99 लाख रुपये है, जो मारुति स्विफ्ट की कीमतों से भी कम है। बेस वैरियंट की इतनी कम कीमत से बाकी कंपनियों के मॉडल्स किआ सोनेट, ह्यूंदै वेन्यू, मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन को कड़ी चुनौती मिल रही है। आइए जानते हैं सोनेट के सबसे सस्ते वैरियंट में क्या फीचर मिलेंगे...