केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के हाल ही में निधन और पार्टी का बिहार चुनाव अकेले लड़ने का फैसला चिराग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। चिराग पासवान ने मां रीना पासवान का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। मां ने उन्हें घर से निकलने से पहले दही खिलाया और उन्हें टीका लगाया। इस दौरान बेटे चिराग ने मां को गले से लगाया और घोषणा पत्र की एक प्रति उन्हें सौंपी।