किर्गिजस्तान में संसदीय चुनावों के खत्म होने के एक हफ्ते बाद ही सांसदों ने एक राष्ट्रवादी नेता को प्रधानमंत्री चुना, जिसे जेल से छुड़ाकर सीधे सरकार का प्रमुख बना दिया गया। पिछले शनिवार को किर्गिजस्तान में एक असाधारण संसद सत्र के दौरान सदयर जापारोव को सांसदों के बहुमत का समर्थन मिला। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जेल की सजा काटने के कुछ दिनों के अंदर ही कोई राजनेता सरकार का प्रमुख बन गया हो। इससे पहले भी ऐसे कई कारनामे होते रहे हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे राजनेताओं के बारे में...