अगर किसी व्यक्ति के मृत्यु हो जाने पर उसके अंतिम संस्कार में 600 करोड़ रुपये खर्च हो जाए, तो जााहिर है वो कोई राजा ही होगा या कोई बहुत बड़ा अमीर। ऐसे ही एक राजा थे भूमिबोल अदूल्यादेज, जिनका राज थाईलैंड में चलता था। भूमिबोल अदूल्यादेज की मौत 13 अक्टूबर, 2016 को हुई थी, लेकिन अंतिम संस्कार एक साल के बाद किया गया था।