अमेरिका के न्याय विभाग ने कहा है कि 70 सालों में पहली बार किसी महिला कैदी को मौत की सजा दी जाएगी। न्याय विभाग की ओर से बताया गया है कि लीसा मॉन्टगोमरी नाम की महिला कैदी को 8 दिसंबर के दिन मौत की सजा दी जाएगी। कोर्ट के अनुसार, लीसा ने एक जघन्य अपराध को अंजाम दिया था। लीसा ने साल 2004 में अमेरिका के मिसोरी राज्य की एक गर्भवती महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके बाद मृत महिला का पेट चीरकर लीसा ने उसके बच्चे का अपहरण कर लिया था। न्याय विभाग के अनुसार, 8 दिसंबर को जहर का इंजेक्शन देकर लीसा मॉन्टगोमरी को मृत्युदण्ड दिया जाएगा।