आयरलैंड के डबलिन में एक नौकरी के लिए दुनियाभर से 50 हजार आवेदन आए थे। इस नौकरी के लिए एक स्थानीय कपल को चुना जाता है और कहा जाता है कि आपने हजारों आवेदकों को हराकर इस नौकरी को जीता है। बता दें कि इस नौकरी के लिए केयर टेकर के रूप में आयरलैंड के एक सुनसान टापू 'ग्रेट ब्लास्केट आइलैंड' पर भेजा जाता है।