हर किसी का सपना होता है कि उनका घर सबसे ज्यादा सुंदर हो। इसके साथ ही घर में स्विमिंग पूल हो तो क्या कहना। लोग अपने सपनों का घर बनाने के लिए जीवनभर की कमाई लगा देते हैं। यूके में चेल्टनहैम के रहने वाले एक कपल को अपने पसंद का नेचुरल स्विमिंग पूल बनवाने में दो साल लग गए। इस पूल को बनाने में करीब 18 हजार पाउंड यानी 17 लाख रुपये से ज्यादा खर्च हुआ है।