कैरोलिन पेशे से सिंगिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि 2018 में वे लोग गार्डनिंग की एक डीवीडी देख रहे थे। इस डीवीडी में जैसा बताया गया था उसी के अनुसार कपल ने स्विमिंग पूल बनवाने का विचार किया। 45 फीट लंबे और 30 फीट चौड़े इस स्विमिंग पूल की गहराई 7.5 फीट है। इस पूल में सौना और डेक का निर्माण भी किया गया है। इस पूल की डिजाइन ऐसी है कि बारिश के पानी से इसकी सफाई अपने आप हो जाती है।