मैगी के पैकेट में एक पैकेट मसाले का मिलता है, परंतु हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति में 1 करोड़ जीतने वाली आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा को 12 रुपये के मैगी के पैकेट में दो मसाले के पैकेट मिले। मोहिता इस बात को लेकर काफी खुश हैं कि उन्हें मैंगी के साथ दो मसाले के पैकेट मिले हैं। मोहिता ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी। हर किसी को उम्मीद रहती है कि मैंगी के पैकेट के अंदर अतिरिक्त मसाले का पैकेट निकले, परंतु ये सपना सभी लोगों का साकार नहीं हो पाता है। इस सपने के साकार होने पर मोहिता काफी खुश हैं।