उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक ऐसी घटना घटी, जिसने सबको हैरान कर दिया है। यहां एक सब्जी विक्रेता के हरकत की वजह से एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदगी दाव पर लग गई। सब्जी विक्रेता ने सूखी मेथी बताकर परिवार को गांजा थमा दिया। इसके बाद घर के लोग गांजे को मेथी समझकर सब्जी बनाई। इस सब्जी को खाते ही परिवार के सभी लोगों की हालत बिगड़ गई। अचानक तबियत खराब होने के कारण परिवार के लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।